उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने Rooftop-Rain-Water Harvesting, लघु सिंचाई कार्य योजना पर चर्चा की

मैनुपरी 02 जनवरी, 2023– जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने रूफटाॅप-रैन-वाटर हार्वेस्टिंग, चेक-डैम, तालाबों के जीणार्द्धार संबंधी लघु सिंचाई की कार्य योजना पर चर्चा करते हुए सहायक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देशित करते हुए कहा कि कायर् योजना में शामिल 01 हेक्टेयर से 05 हेक्टेयर वाले तालाबों का सत्यापन कराया जाए यदि किसी भी विभाग द्वारा किसी तालाब में जीणोर्द्धार, सफाई आदि का कार्य कराया गया हो तो उसे किसी भी दशा में कायर्योजना में शामिल न किया जाए, रूफ-रैन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में कलेक्ट्रेट, सैनिक स्कूल के अलावा जनपद के डार्क-ब्लॉक बरनाहल के सरकारी भवनों में प्राथमिकता पर रैन-वाटर-हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाए। जल भराव, पानी न रुकने वाले क्षेत्र में चेक-डैम बनाए जाएं, चेक-डैम बनाने से पूर्व संबंधित खंड विकास अधिकारी से चर्चा अवश्य की जाए।

प्रशासन ने गोवंश अभियान के तहत दो दिन में 288 गोवंश पकड़ कर गोशाला में किये

श्री सिंह ने लघु सिंचाई, नहर विभाग के अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि जनपद के अति दोहित क्षेत्र बरनाहल, सेमी क्रिटिकल क्षेत्र विकासखंड मैनपुरी, जागीर में भू-गर्भ जलस्तर को बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। जनपद के विकास खंड बरनाहल में भूमिगत जल का स्तर सबसे ज्यादा 27.43 मीटर है जबकि विकासखंड करहल में भूमिगत जल का स्तर काफी बेहतर 4.62 मीटर है। इसलिए जल संचयन हेतु सवार्धिक ध्यान बरनाहल पर दिया जाए। उन्होंने कहा कि रूफटाॅप-रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम में भी विकासखंड बरनाहल का प्रत्येक सरकारी कायार्लय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय संतृप्त हों, तालाबों का जीणार्द्धार के कार्य में भी विकासखंड बरनाहल, मैनपुरी, जागीर पर विशेष ध्यान दिया जाए। यहां अधिक से अधिक तालाबों का चयन कर उनका सौन्दयीर्णीकरण कराया जाए ताकि क्षेत्र का जलस्तर सुधरे। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि वर्ष 2018 की कार्य योजना में कंजरा, सरसई मासूमपुर, कमलपुर में चेक-डैम का कार्य स्वीकृत है। जिस पर शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है तत्काल ही उक्त तीनों स्थानों पर चेक-डैम का निमार्ण होगा, नवीन कार्य योजना में एहलादपुर कल्होर, घुराई, बोझीचंद, सुल्तानपुर, अहमनपुर, बरूआ नदी गांव में नालो, नहरों पर चेक-डैम का कार्य प्रस्तावित किया गया है, तालाब जीणार्द्धार योजना के अंतगर्त विकासखंड बरनाहल में 01 हेक्टेयर से 05 हेक्टेयर तक के 10 तालाबों का जीणार्द्धार होगा इसके अतिरिक्त प्रत्येक विकासखंड में 01 हे. से 05 हे. तक के 05-05 तालाबों का मनरेगा से जीणोर्द्धार का कार्य कराया जाएगा। उन्होने खंड विकास अधिकारियों को तत्काल तालाबों का चयन कर सूची सहायक अभियंता लघु सिंचाई को उपलब्ध कराए जाने हेतु आदेशित किया।

मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि जनपद का विकासखंड बरनाहल अति दोहन, डार्क जोन की श्रेणी में है जबकि विकास खंड जागीर, मैनपुरी, कुरावली में भी भू-गभर् जल की स्थिति ठीक नहीं है। इन विकास खंडों को सेफ जोन में लाने के लिए प्रयास करें। वर्ष जल संचयन के साथ-साथ भू गर्भ जल के अति दोहन को प्रभावी ढंग से रोका जाये। उन्होने कहा कि भू-गर्भ जलस्तर में सुधार हेतु जनपद का प्रत्येक माध्यमिक, पूर्व माध्यमिक, इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों में रैन वाटर हावेर्स्टिंग सिस्टम की स्थापना हो, इसके लिए सभी खंड विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सम्मलित रूप से प्रयास करें, प्रत्येक विद्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ सोखपिट बनवाए जाएं ताकि गिरते भू-गर्भ जलस्तर को रोका जा सके।

बैठक में उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उप कृषि निदेशक डी.वी. सिंह, जिला कृषि अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button