कन्धे पर गंगाजल लेकर निकले भोले के भक्त
किशनी,महा शिवरात्रि के आने के पूर्व ही शिव भक्तों की टोलियां कन्धे पर कांवर तथा कांवर में गंगाजल लेकर निकलना शुरू हो गये हैं।बुधवार को सैकडों की संख्या में शिवभक्त कन्धे पर कांवर लेकर निकलने शुरू होगये हैं। बताते चलें कि प्रति वर्ष हजारों की संख्या में कांवडिये श्रंगवेरपुर जिसे आज सिंगीरामपुर के नाम से जाना जाता है’ जाकर पवित्र गंगाजल लेकर बिना जमीन पर रखे लगातार चलते रहते हैं तथा उसे अपने यहां के शिवमंदिर में स्थापित शिवलिंग पर अर्पित करने के बाद भी भोजन ग्रहण करते हैं।
श्री देवी मेला में जनपदवासियों को देश के नामचीन कलाकारों को देखने, सुनने का मिलेगा अवसर – जिलाधिकारी
बुधवार को मध्यप्रदेश के शिवपुरी,गुना तथा ग्वालियर के कांवडिये किशनी से होकर गुजरे। उनका कहना था कि उनको लम्बीदूरी तय करनी होती है इसलिये वह लोग दो दिन पहले ही घरों से निकल कर गंगातट पर पहुंच जाते हैं। शिवपुरी जा रहे रामचरन शाक्य,महेश शाक्य,बलदेव यादव,उमेश यादव,मलिखान जाटव,सुरेश जादौन आदि ने बताया कि वह प्रति वर्ष कांवर लेकर जाते हैं और अपने यहां के सिद्धपीठ मन्दिर में स्थापित शिवलिंग पर गंगाजल चढाते हैं। इससे जहां उनके मन को अपार शान्ति का अहसास होता है वहीं मनोकामनायें भी पूरी होतीं है।काबड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी रात दिन पसीना बहा रही है।
फोटो ।
किशनी सदर बाजार से गुजरते कांवड़िए।