प्रमुख ख़बरें

बसैत हरिसिंहपुर मार्ग पर गहरे गड्ढे दे रहे हादसों को निमंत्रण,स्थानीय लोंगो का आरोप नही हो रही सुनवाई

किशनी:नगर पंचायत क्षेत्र के हरिसिंह पुर बसैत मार्ग बर्षो से जगह जगह जर्जर पड़ा है लोंगो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा,आवागमन के लिए 24 घण्टे चलने बाले मार्ग पर किनारे खड़ी हरि झाड़ियां यबम गड्ढे लोंगो के लिए जानलेबा सावित हो रहे हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है काफ़ी बार अवगत कराने के बाद भी जिला प्रसाशन कोई ध्यान नही दे रहा है परेशान लोगों ने डीएम से मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की है।

भ्रष्टाचार ! किशनी से हरनागरपुर सुंदरपुर मार्ग निर्माण होते ही उखड़ना शुरू

बताते चले कि नगर से तीन किलोमीटर जटपुरा चौराहे से एक मार्ग हरीसिंहपुर,नगला रमू व बसैत के लिए सीधा जाता है एंव इसी मार्ग पर हरियाली प्लांट भी है परन्तु पिछले कई बर्षो से जर्जर मार्ग इस समय कई जगहों पर गहरे गड्ढे लोंगो के लिए मुसीबत बने हुए है।मार्ग की हालत पिछले कई वर्षो से जर्जर बनी हुई है इस मार्ग पर रात दिन वाहन चलते है दोपहिया वाहन स्वामी तो आये दिन गिरकर चोटिल हो जाते है।स्थानीय निवासी,राजवीर यादव,सूर्यप्रताप चौहान,शिवदत्त यादव,कृष्णा चौहान,मनोज बालमीकि,चन्द्रकेश यादव,मनोज यादव,सरमोद पाण्डेय,रामू राजावत,नंदू वाथम,रामकुमार कठेरिया आदि ने बताया कि पिछले कई बर्षो से इस जर्जर मार्ग के बारे में सभी को अवगत कराया और सड़क पर महिलाओं के साथ धरना प्रदर्शन भी किया फिर भी जर्जर मार्ग की तरफ किसी ने ध्यान नही दिया,परेशान ग्रामीणों ने डीएम से जल्द ही जर्जर मार्ग को ठीक कराने की मांग की है,ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही मार्ग पर निर्माण न कराया गया तो कई गांव के लोग डीएम ऑफिस पर धरना शुर कर देंगे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button