48 घंटों के अंदर फैसला वापस ,अब रात में भी चलेंगी यूपी रोडवेज
गोरखपुर यूपी (UP Roadways) रोडवेज बसों की रात्रि बय सेवा पर लगी रोक हटा ली गई है। लंबी दूरी पर चलने वाली बसों के यात्रियों को सफर से पहले ही जानकारी दे दी जाएगी कि रास्ते में कोहरा मिलते ही बस रोक (UP Roadways) दी जाएगी।
http://भारत यात्री को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज
ठंड के मौसम में बढ़ते कोहरे को देखते हुए निर्णय लिया गया था कि शासन के निर्देश पर रोडवेज की बसें रात में नहीं चलेंगी। नए नियम के तहत रास्ते में कोहरा मिली तो नजदीकी बस डिपो, पेट्रोल पंप और टोल प्लाजा पर बसें खड़ी कर दी जाएंगी।
http://टीम-9 के साथ सीएम योगी की हाईलेवल मीटिंग
कोहरा कम होने के बाद ही दोबारा बस यात्रियों को ही रोडवेज बसों में सफर करने की इजाजत दी जाएगी। 48 घंटों के अंदर यह फैसला यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए वापस ले लिया गया। कोहरा छटते ही बसें फिर चलेंगी। बस मालिकों को भी इसके लिए अनुबंधित नोटिस दे दिया गया है। खराब बसों को किसी भी हाल में रूट पर नहीं जाने दिया जा रहा है।