अंतराष्ट्रीय

मृत पक्षी(Dead birds) करेंगे इंसानों की जासूसी! साइंटिस्‍ट्स का कमाल

बीते कुछ दिनों से अमेर‍िका में चीन के गुब्‍बारे दिखने के बाद जासूसी की चर्चा काफी जोरों पर है. तमाम विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि चीन अलग-अलग तरकीब भिड़ाकर अमेरिकी लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा करना चाहता है. वैसे भी जासूसी किसी भी देश के लिए सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार होता है. जंग में यह बात एकदम सटीक साबित होती है. जिसके पास जितने जांबाज जासूस होते हैं, उसका पलड़ा उतना ही भारी होता है. अब साइंटिस्‍ट एक कदम आगे की सोच रहे हैं. अमेरिका के वैज्ञानिकों ने मरे हुए पक्ष‍ियों (Dead birds) से इंसानों की जासूसी की एक तकनीक इजाद की है. दुनिया में यह अपने तरह का अनोखा मामला है.

वैज्ञानिकों ने टैक्सिडर्मिड मृत पक्षियों को ड्रोन में बदलने का तरीका खोज लिया है. इसका इस्तेमाल जासूसी उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है.अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स साइटेक फोरम में पेश किए गए उनके पेपर के अनुसार पक्षियों की तरह दिखने वाले ड्रोन को डिजाइन करने वाले शोधकर्ताओं ने कहा कि वे जल्‍द इसे पूरा करेंगे और सेना को लोगों की जासूसी करने के लिए सौंपा जा सकेगा.

पक्षियों की चमड़ी का इस्‍तेमाल करेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञान‍िक ड्रोन बनाने के लिए मर चुके पक्षियों की चमड़ी का इस्‍तेमाल करेंगे. मशीनी ड्रोन को हूबहू पक्ष‍ियों की शक्‍ल का बनाया जाएगा. ऐसे में जब ड्रोन से किसी घर की निगरानी की जाएगी तो लगेगा जैसे ये कोई मशीन नहीं बल्कि असल में एक पक्षी है. खास बात इन्‍हें अलग अलग पक्ष‍ियों में ढाला जा सकेगा ताकि कोई भी एक पक्षी की तरह न समझ ले. इस प्रोजेक्‍ट का इस्‍तेमाल जानवरों पर निगरानी रखने के लिए भी किया जा सकेगा. क्‍योंकि ड्रोन देखकर उन्‍हें डर लगता है पर जब उनकी तरह कोई पक्षी होगा तो डर नहीं होगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button