main slide

दिन हो या रात 112 हर पल आपके साथ नुक्कड़ नाटक के साथ लोगों को किया गया जागरूक

बिछवां:वुधवार की सुबह स्नेह सेवा संस्थान के कलाकार प्रचार वाहन से थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी के साथ कस्वा चौराहे पर पहुंचे और कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर डायल 112 पुलिसिंग के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि दिन हो या रात, 112 हर पल आपके साथ।

आगामी त्योहारों को लेकर नगर पंचायत ने कसी कमर

उन्होंने बताया कि 112 डायल पुलिस हर समय आपके लिए हर तिराहे हर चौराहे पर तैयार खड़ी हैं। किसी भी गंभीर स्थिति में आप अपने मोबाइल से 112 नंवर डायल करें बस दस मिनट में पुलिस आपकी मदद के लिए आप के नजदीक खड़ी होगी। कलाकारों सुमित कश्यप, अनुराग कुशवाहा, सोनू, संध्या, शिवशंकर, राजकिशोर आदि कलाकारों द्बारा अग्निशमन, महिला सुरक्षा, मेडिकल, दुर्घटना, साइबर अपराध के बारे में नुक्कड़ नाटक के द्बारा लोगों को जागरूक किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button