मनोरंजन

चांद पर दारा सिंह की एलियन से हुई थी फाइट !

आर माधवन की लेटेस्ट मूवी ( Rocketry )  ‘रॉकेट्री’ शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों की तरफ से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर शाहरुख खान को देख फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आए. शाहरुख ने फिल्म में कैमियो रोल किया है. ये पहली बार नहीं है जब भारत में स्पेस साइंड बेस्ड कोई फिल्म रिलीज हुई है, इससे पहले भी कई फिल्में पहले भी बनाई जा चुकी हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इनमें से कुछ फिल्में यूट्यूब पर फ्री उपलब्ध हैं जहां से आप इनका लुफ्त उठा सकते हैं.

R Madhavan’s Rocketry

चांद पर चढ़ाई (1969) – आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के नील आर्मस्ट्रांग ने 20 जुलाई, 1969 को पहली बार चांद पर कदम रखा था. लेकिन भारत के पहलवान और एक्टर दारा सिंह ने उनसे दो साल पहले ही ‘चांद’ की यात्रा कर ली थी. ज्यादा चौंकने की जरूरत नहीं है, हम उनकी फिल्म ‘चांद पर चढ़ाई’ की बात कर रहे हैं, जिसे 1967 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म में दारा की चांद पर रह रहे एलियंस से फाइट भी हुई थी. आप फिल्म को यूट्यूब पर फ्री देख सकते हैं.

चांद पर चढ़ाई (1969)

‘कलाई आरसी’ (1963) – भारत की सबसे पहली स्पेस साइंस पर आधारित फिल्म की बात करें तो ये तमगा 1963 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘कलाई आरासी’ को मिला हुआ है. कहा जाता है कि यही वो पहली इंडियन फिल्म थी जिसमें स्पेस ट्रैवलिंग और एलियंस को दिखाया गया था. तब से लेकर अब तक कई भारतीय फिल्मों को स्पेस साइंस और एलियंस पर बनाया जा चुका है.

‘कलाई आरसी’ (1963)
‘कलाई आरसी’ (1963)

टिक टिक (2018) – जयम रवि, आरोन अजीज और निवेथा पेथुराज स्टारर फिल्म ‘टिक टिक टिक’ साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘आर्मागेडन’ से इंस्पायर्ड थी. बेहतीन वीएफएक्स के चलते फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया, हालांकि इसकी कहानी दर्शकों को कम पसंद आई. 60 करोड़ रुपए कमाने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

टिक टिक टिक (2018)
टिक टिक टिक (2018)

अंतरिक्षम 9000 kmph (2018) – साथ 2018 में ही रिलीज हुई एक और साउथ फिल्म ‘अंतरिक्षम 9000 kmph’ में भी स्पेस की दुनिया और एस्ट्रोनॉट्स की चुनौतियों को दिखाया गया था. फिल्म में लव एंगल के साथ-साथ स्पेस स्टेशन पर रह रहे एस्ट्रोनॉट्स के सामने आई मुश्किलों को भी दिखाया गया था.

अंतरिक्षम 9000 kmph (2018)
अंतरिक्षम 9000 kmph (2018)

मिशन मंगल (2019) – इसरो (इंडियन रिसर्च स्पेस ऑर्गनाइजेशन) के सबसे सफल मास ऑर्बिटर मिशन पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. फिल्म में अंतरिक्ष का तो कोई सीन नहीं था लेकिन भारत के पहले मंगल स्पेस रॉकेट पर फिल्म की कहानी आधारित थी. 290 करोड़ रुपए की कमाई के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

मिशन मंगल (2019)
मिशन मंगल (2019)

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button