main slideअपराधप्रमुख ख़बरेंराष्ट्रीय

साइबराबाद पुलिस ने 2.5 करोड़ रुपये के ड्रग्स को किया नष्ट

हैदराबाद। हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने करीब 2.5 करोड़ रुपये के ड्रग्स को नष्ट किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि डंडीगल में कुल 1338.05 किलोग्राम गांजा, 485 मिली वीड ऑयल, 11 ग्राम कोकीन, जिनकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये थी, सभी को नष्ट कर दिया गया है।

पिछले दो सालों में, साइबराबाद कमिश्नरेट पुलिस ने करीब 5,406 किलोग्राम गांजा, 10.86 लीटर वीड ऑयल, 141 किलोग्राम अल्प्राजोलम, 206 ग्राम कोकीन, 200 ग्राम अफीम, 333 ग्राम एमडीएमए जब्त किया है।

इसमें से 1338.05 किलोग्राम गांजा, 485 मिली वीड ऑयल और 11 ग्राम कोकीन को साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के तहत आठ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जब्त किया गया।

स्मृति ईरानी का आरोप – संसद ठप करने के पीछे राहुल गांधी का हाथ

नशीले पदार्थ के खिलाफ साइबराबाद पुलिस का अभियान जारी है। शमशाबाद डीसीपी आर जगदीश्वर रेड्डी ने स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) टीम के साथ मिलकर विशेष टीमों का गठन किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button