बडी खबरें
कोरोना के मामलों फिर से तेजी,12000 से ज्यादा मामले दर्ज
Delhi:देश में कुछ दिन से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी है. आज कोरोना के 10,112 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते दिन कोरोना संक्रमण के 12000 से ज्यादा मामले दर्ज किए. भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 67,806 है, वहीं सक्रिय मामले0.15ः हैं. जबकि कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.66. है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक 95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक दी जा चुकी है.