उपभोक्ताओं का आरोप नही मिल रहे कनेक्शन मजबूरी में
घिरोर/मैनपुरी,एक तरफ आम आदमी सबसे महंगी बिजली वाले राज्य में विधुत बिल भरते भरते परेशान है। उधर विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक ऐसी हरकत सामने आई है जिसको सुनकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दंग रह जाएंगे। विधुत विभाग के जेई सहित तमाम अधिकारियों की मिली भगत से पूरा मोहल्ला जिसमे 40 से ज्यादा घरों में कटिया डालकर विधुत चोरी दिनदहाड़े खुलेआम की जा रही है और विभाग चोरी करने में सहयोग कर रहा है और सहयोग करें भी क्यू नही आखिर मासिक मानदेय के रूप में विधुत चोरो द्वारा मोटी रकम जो दी जा रही है।
सिंथेटिक दूध कहीं न बन जाये लिवर कैंसर का कारण,खाध्य विभाग सो रहा कुम्भकरणी नींद
मामला कस्बा घिरोर के मैनपुरी रोड स्थित नई कालोनी का है। जहां विधुत विभाग के जेई व अन्य कर्मचारियों की मिली भगत से एक दो नही बल्कि पूरी कालोनी कटिया डालकर विधुत चोरी कर रही है जिसमे विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से मोटी रकम वसूली जा रही है।
पूरी कालोनी में मैनपुरी रोड पर लवी होटल के पास सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से लगभग 40 से ज्यादा केबिल काफी दूरी तक ले जाई गई है। लेकिन विधुत विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा बल्कि उनसे अवैध वसूली करने में लगा हुआ है।
जबकि कालोनी निवासी व्यक्तियो ने बताया कि विधुत विभाग के कर्मचारियों से कई बार विधुत कनेक्शन के लिए कहा लेकिन उन्होंने कनेक्शन नही दिए.कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बिधूत विभाग के कर्मचारियों द्वारा मासिक लेन देन सेट कर दिया और कहा कि जाओ विधुत जलाओ।
जिस प्रकार अवैध तरीके से लाइन बिछाकर उससे लगातार विधुत सप्लाई करवाने वाले जेई की मंशा व कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने को काफी है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मामला मैनेज करके अपराधों के आंकड़े को छिपाने की बाजीगरी मे माहिर जेई साहब के क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है कई अन्य अनैतिक कार्य कनेक्शन चलाए जाने की जन चर्चा जोरों पर है।
बयान इस संबंध पर अधिशासी अभियंता विद्युत अजय यादव से मुलाकात की गई तो उन्होंने बताया मामला मेरे संज्ञान में नहीं था आज आया है मामले की जांच टीम गठित कर कराई जाएगी.