Construction Project : सरैया आरओबी का निर्माण समय सीमा में…..
उन्नाव, शुक्लागंज। Construction Project : सरैया आरओबी का निर्माण समय सीमा में….. कानपुर के कमिश्नर डा. राजशेखर ने सोमवार को पूर्वाह्न लगभग 11 बजे सरैया पर बन रहे आरओबी का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने गंगा बैराज छोर पर चल रहे पिलर निर्माण के कार्य को देखा। उन्होंने राज्य सेतु निगम निर्माण इकाई 2 के परियोजना प्रबंधक रोहन कुमार व सहायक अभियंता एमएस चौहान और दिवाकर गौतम को समय सीमा के अंदर आरओबी का निर्माण पूरा कराए जाने के निर्देश दिए। आरओबी की जद में आ रहे अतिक्रमण को लेकर उन्होंने जल्द कार्रवाई के लिए कहा।
Construction Project : सरैया आरओबी का निर्माण समय सीमा के अंदर करें पूरा
मरहला छोर की तरफ आरओबी की लंबाई लगभग 300 मीटर तक बढ़ाए जाने के लिए उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। साथ ही इसका प्रपोजल देने के लिए कहा। राज्य सेतु निगम के अधिकारियों ने कमिश्नर से वाहनों का रूट डायवर्जन के लिए बातचीत की। राज्य सेतु निगम के अधिकारियों ने कहा कि यदि रूट डायवर्जन करा दिया जाएगा, तो तेज गति से आरओबी का निर्माण हो सकेगा और समय सीमा के अंदर आरओबी का कार्य पूरा करा दिया जाएगा।
Industrial Area : तीन स्लाटर हाउस में छापा, जाने पूरी खबर
कमिश्नर लगभग 15 मिनट तक आरओबी स्थल का निरीक्षण करने के बाद गंतव्य को रवाना हो गए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर के साथ एडीएम उन्नाव नरेंद्र सिंह, यूपीसीडा के महाप्रबंधक संदीप चंद्रा, सेतु निर्माण इकाई दो के परियोजना प्रबंधक रोहन कुमार, संयुक्त प्रबंध निदेश सेतु निगम राकेश कुमार सिंह, रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर एके मित्तल व पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता मौजूद रहे।
Chinhat : पांच मंजिला कार शोरूम में भीषण आग, जाने पूरी ख्बर
सरैया आरओबी निर्माण के आड़े आ रहीं विद्युत लाइनें 15 दिनों के भीतर शिफ्ट कर दी जाएंगी। विद्युत लाइनों का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को जेई विष्णु शुक्ला सरैया आरओबी स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि विद्युत लाइनों को शिफ्ट करने में 15 दिनों का समय लगेगा। निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के अवर अभियंता यांत्रिक राकेश श्रीवास्तव भी रहे।