उत्तर प्रदेश

कांग्रेस ने समाज सुधारक स्व०काशीराम जी की जयंती मनाई !

विचार सूचक -: बिजनौर -: ( दिनांक 15-3-2025)-:  को भारतीय 5 राजनीतिज्ञ एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा,महान समाज सुधारक स्व०काशीराम जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय बिजनौर पर एक विचार गोष्ठी एवं पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री शेरबाज़ पठान जी ने की तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष/पी सी सी सदस्य नज़ाकत अल्वी ने किया। कार्यकर्ताओ ने स्व०काशीराम जी के चित्र पर माल्या अर्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दी। तथा उनके आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व०काशीराम जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्री शेरबाज़ पठान जी ने अपने सम्बोधन में स्व०काशीराम जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि स्व०काशीराम जी बहुजन नायक या मान्यवर काशीराम जी के नाम से5 जानेजाते थे,मान्यवर काशीराम जी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे,जिन्होंने निचले स्तर पर अछूत समूहों सहित पिछड़ी या निचली जाति के लोगो के उत्थान और राजनीतिक लामबंदी के लिए काम किया। श्री पठान ने कहा कि स्व०काशीराम जी के महान व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किये गए कार्यो को कभी भुलाया नही जा सकता है। आज हम उन्हें याद करते हुए उन्हें भावहिनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

इस अवसर पर सर्व श्री शेरबाज़ पठान जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी,जिला उपाध्यक्ष/पी सी सी सदस्य नज़ाकत अल्वी,वरिष्ट नेता मो०अकबर अहमद,जिला उपाध्यक्ष मो०सलीम एड०,जिला उपाध्यक्ष कमलेश भुईयार, जिला5 महासचिव हुकम सिंह,जिला सचिव अब्दुल समद आज़द,वरिष्ठ नेता देवेन्द्र शर्मा,वरिष्ट नेता शादीलाल मारवाड़ी,वरिष्ठ नेता इंतेखाब जैदी एड०,नज़ाकत अली कमभोर,मो०शाकिर अब्बासी,मो०ज़ाकिर,नसीम मंसूरी,चांदपुर नगर अध्यक्ष हाफिज अरशद अहमद,इकबाल अहमद,नरपाल सिंह भुईयार आदि।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button