विकास खण्ड के तीन दिवसीय टीएलएम प्रशिक्षण का समापन
किशनी,विकास खंड के प्राथमिक संवर्ग के सभी शिक्षकों की तीन दिवसीय टीएलएम ट्रेनिंग आयोजित की गई।शुक्रवार को समापन के अवसर पर प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भोगांव नरेंद्र पाल सिंह के द्वारा सभी शिक्षकों को टीएलएम सामग्री के साथ बच्चों की कल्पनाशीलता एवं तार्किक क्षमता अनुसार कक्षा शिक्षण करने के सुझाव निर्देश प्रदान किए गए।
थाना घिरोर थाना अध्यक्ष ने सभी पिकेट प्वाइंटों का किया निरीक्षण
डाइट मेंटर जीतपाल सिंह के द्वारा प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए सभी टीएलएम सामग्री पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।प्रशिक्षण शिविर में एआरपी शरद यादव,विनय कुमार,अनीता यादव,पंकज राजपूत एवं सभी मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी शिक्षकों को समूह में संवर्ग एवं दायित्व निर्धारित करते हुए विभिन्न विषय वस्तुओं पर शिक्षण सहायक सामग्री बनाने हेतु कार्य दिया गया।खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार दुबे के द्वारा पूरे प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग करते हुए शिक्षकों को टीएलएम निर्माण हेतु प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया गया।उन्होंने कहाकि टीएलएम को रुचिकर एवं आकर्षक बनाकर कक्षा कक्ष के माहौल को परिवर्तित करते हुए छात्र को जागरूक किया जा सकता है और छात्र संख्या में वृद्धि करके विद्यालय को निपुण बनाने की प्रक्रिया संपादित करना इस प्रशिक्षण के उद्देश्य के मुख्य घटक हैं।अंतिम दिन सभी शिक्षकों के द्वारा फेस मास्क मुखौटा एवं गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्राचार्य डायट भोगांव के द्वारा सभी प्रतिभागियों के सभी समूह का विधिवत निरीक्षण करने पर उनके बनाए गए टीएलएम पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि मुख्यालय से इतनी दूर स्थित होने के बावजूद विकास खंड किशनी उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। एआरपी शरद यादव के द्वारा स्वयं भी मुखोटे को निर्मित करके सभी प्रतिभागियों के मध्य उनका उत्साहवर्धन करते हुए टीएलएम प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य को सभी प्रशिक्षणार्थियों के मध्य अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में कंपोजिट विद्यालय सकरा की सहायक अध्यापिका सोनिया वर्मा जिनका चयन राज्य स्तरीय क्राफ्ट प्रदर्शनी हेतु हुआ है उनके द्वारा सभी शिक्षकों को एक मॉडल मास्क बनाकर प्रेरित किया गया। सभी शिक्षकों ने पूर्ण मनोयोग से टीएलएम का निर्माण करते हुए अपने विद्यालय को निपुण बनाने का संकल्प लिया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर निलेश कुमार,रविकांत,संजीव कुमार,अवधेश कुमार,रमेश वर्मा,बृजेश कुमार,ज्योति कुमारी,अनिल कुमार,विमल कुमार,ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के शाखा प्रबंधक नवनीत यादव के साथ-साथ विकास खंड के शिक्षक बलराम श्रीवास्तव,राजेश राठौर,प्रिया राठौर,शुभी चौहान,उपेंद्र प्रताप,मनीष कुमार,राजवीर सिंह,अखिलेश कुमार मेघ सिंह हिना देवेश कुमार अखिलेश ज्ञानेंद्र कुमार रामाशंकर अरुणेश राजवीर सिंह मनीष कुमार प्रदीप कुमार सुनील कुमार दीपक निरंकारी सहित विकास खंड के समस्त प्राथमिक संवर्ग के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।