पोषण सुधार संबंधी वीएचएसएनडी सेशन सभी केंद्रों पर करें संचालित-सीडीओ

हमीरपुर: जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जंस विभागों की समीक्षा बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में सीडीओ चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, कुपोषित बच्चों के पोषण सुधार संबंधी वीएचएसएनडी सेशन अत्यंत महत्वपूर्ण है अतः इस सेशन को सभी संबंधित केंद्रों पर निर्धारित समय मे संचालित किया जाए। इस सेशन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व संबंधित लाभार्थियों / लोगों की अनिवार्य रूप से सहभागिता सुनिश्चित किया जाए।
जीवन है अनमोल, इसकी सुरक्षा स्वयं करे
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं द्वारा शत प्रतिशत होम विजिट किया जाए। पोषण ट्रैकर एप पर शत प्रतिशत फीडिंग किया जाए।कम्युनिटी बेस्ड इवेंट एवं वीएचएसएनडी सेशन निर्धारित समय से आयोजित किया जाए इसमें जन जागरूकता कर लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि रियल टाइम मॉनिटरिंग के अंतर्गत पोषण ट्रैकर एप पर नियमित रूप से फीडिंग का कार्य किया जाए। प्रत्येक माह पोषाहार वितरण समय से किया जाए। कुपोषित बच्चों का नियमित रूप से वजन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से एनआरसी में भर्ती कराया जाए। पोषण ट्रैकर एप पर विभिन्न गतिविधियों की शत प्रतिशत फीडिंग की जाए। नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाए। आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनवाया जाए। सीडीओ ने कहा कि जनपद से जच्चा बच्चा के कुपोषण का पूर्णतया उन्मूलन किया जाये। कुपोषण को समाप्त करने हेतु माइक्रो प्लान बनाकर कार्य किया जाए तथा घर घर जाकर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया जाए। उन्हें मौसमी फल सब्जियां का सेवन करने, नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच कराने, समय-समय पर दवाएं लेने एवं टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करें। जनपद के लाल श्रेणी के बच्चों को पीले श्रेणी में तथा पीली श्रेणी के बच्चों को हरे श्रेणी में लाने का कार्य किया जाए तथा नए कुपोषित बच्चों का भी चिन्हांकन किया जाए।
इस मौके पर एसीएमओ डा. महेश चन्द्रा, पीडी साधना दीक्षित, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिंह, सीवीओ, समस्त सीडीपीओ तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।