main slideअंतराष्ट्रीय

रनवे से आगे निकल गया कार्गो विमान बोइंग 737

पेरिस। फ्रांस (runway) के मोंटपेलियर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान प्लने रनवे (runway) से आगे निकल गया और पास की झील में जा डूबा। प्लेन में सवार सभी तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।

लैंडिंग और टेक ऑफ के दौरान अक्सर प्लेन हादसों के शिकार हो जाते हैं। ज्यादातर कारणों में खराब मौसम हादसे होते हैं। पिछले कुछ सालों में रनवे से प्लेन से फिसल जाने के कारण कई हादसे हुए हैं।

ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी देश में लैंडिंग के दौरान प्लेन ओवर शूट हुआ हो। साल 2020 में कम विज़िबिलिटी कम और भारी बारिश के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर रनवे से फिसलकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा था।

http://पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री होंगे डार

हादसे में विमान दो हिस्सों में बंट गया था। चीन के दक्षिण-पश्चिम चोंगकिंग शहर में 12 मई को 113 ‘तिब्बत एयरलाइन्स’ का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से उतर गया जिसके बाद उसमें आग लग गई। जिसमें 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button