उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, तीन घायल

फिरोजाबाद कुशीनगर। थाना नगला खंगर क्षेत्र अन्तर्गत एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गयी। हादसे में दो की मौत हो गयी। जवकि तीन लोग घायल हो गये। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव नगला पैंज निवासी रामू (20) पुत्र विनोद कुमार, गांव के ही चंद्रमोहन उर्फ चिन्नू (30) पुत्र नरसिंह रांव, राघवेंद्र पुत्र शिव कुमार, रामबरन उर्फ वऊआ पुत्र नत्थू ठाकुर, गोपी चन्द्र पुत्र मकोड़े लाल के साथ कार से गांव लौट रहे थे तभी रास्ते में थाना नगला खंगर क्षेत्र अन्तर्गत अचानक गोवंश सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड से टकरा गई। हादसे की जानकारी होते ही घायलों के परिवार में चीखपुकार मच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय भेजा। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद चंद्रमोहन और रामू तोमर को मृत घोषित कर दिया। जवकि राघवेंद्र, रामबरन व गोपी का उपचार शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button