उत्तर प्रदेश

08 जुलाई से 31 जुलाई तक फार्मर रजिस्ट्री के लिए हर गाँव में “लगेंगे शिविर”

बांदा – उप कृषि निदेशक बांदा श्री विजय कुमार ने बताया है कि जिले में आधार की तर्ज पर ही किसान कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए 08 जुलाई से सम्पूर्ण जनपद में किसान रजिस्ट्री की शुरूआत की जाएगी। किसान रजिस्ट्री में किसानो का नाम, पिता का नाम, मो०नं०, आधार सं०, सहमति का विवरण, राजस्व ग्राम का नाग, तहसील, जनपद, खसरा सं० व गाटा सं०, क्षेत्रफल, अंश निर्धारण एवं पीएम किसान स्टेटस की सूचना संकलित की जाएगी।

जनपद के प्रत्येक राजस्व गग्राम में लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक, बीटीएम / एटीएम अथवा पंचायत सहायक की 02 सदस्यीय टीम द्वारा कैम्प आयोजित कर किसानों का डाटाबेस (फार्मर रजिस्ट्री) तैयार की जाएगी। इसी के आधार पर दिसम्बर से पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस कार्य में कृषि तकनीकी सहायक, बीटीएम / एटीएम अथवा पंचायत सहायक द्वारा आधार, ई-केवाईसी एवं मो०सं० का ओटीपी बेस्ड सत्यापन किया जाएगा तथा लेखपाल द्वारा वेब पोर्टल पर प्रदर्शित किसान के भू-लेख विवरण (खसरा एवं गाटा सं०, क्षेत्रफल, अंश निर्धारण) का सत्यापन किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button