सी.एम. डैशबोर्ड पर नजर रख सम्बन्धित अधिकारी अगले माह तक जनपद को टॉप-10 में करायें शामिल- जिलाधिकारी
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर योजनाओं की खराब प्रगति पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला कृ षि अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारी डैशबोर्ड पर अपडेट रहें, कई योजनाओं में जनपद की प्रगति ठीक नहीं है,
मां मुरादे पूरी करते हलवा बाटूंगा हंन्नूखेड़ा में हुआ विशाल देवी जागरण का आयोजन
जिस कारण जनपद प्रदेश में 58 वें स्थान पर है। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि श्रम
विभाग की संचालित कन्या विवाह सहायता योजना में जनपद 72 वें स्थान पर है जबकि मातृत्व बालिका शिशु योजना में डी श्रेणी में है, कन्या विवाह सहायता योजना में 601 आवेदन पत्र अनिस्तारित है, जिस पर उन्होंने श्रम परिवर्तन अधिकारी को हिदायत देते हुए कहा कि अगले 10 दिन में सभी योजनाओं के लंबित आवेदन पत्रों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में विभागीय कार्यवाही हेतु संस्तुति की जाएगी। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि विद्युत आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र में जनपद ई श्रेणी में एवं शहरी क्षेत्र में डी श्रेणी में है, जिस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को चेतावनी देते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति सुधारी जाए।
श्री सिंह ने ऑपरेशन कायाकल्प में सी श्रेणी पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी विद्यालयों को 19 बिंदुओं से संतृप्त करना सुनिश्चित करें जिला कृषि अधिकारी किसानों को बीज कृषि यंत्र पर मिलने वाली धनराशि का भुगतान कर प्रगति सुधारें। उन्होंने सी.एम. डैशबोर्ड से संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन डैशबोर्ड पर नजर रखें, अगले माह तक प्रगति सुधार जनपद को टॉप-10 में शामिल करायें। पशु टीकाकरण में 70 वें स्थान एवं भारत पशुधन एप पर अपलोड की खराब प्रगति पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी पशुओं के टीकाकरण की प्रगति में सुधार लाएं। उन्होने ग्रामोद्योग विभाग की योजनाएं ए प्लस श्रेणी में पाये जान पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी की प्रशंसा भी की।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारियों से कहा कि पराली प्रबंधन के बेहतर इंतजाम किए जाए कृषकों को पराली गौशालाओं में दान करने के लिए प्रेरित किया जाए, दान करने वाले किसानों से पराली लेकर खंड विकास अधिकारी गौशाला तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, पराली की बिक्री की भी व्यवस्था की जाए, गौशालाओं से पराली के बदले वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध कराया जाए किसी भी क्षेत्र में पराली जलाने की घटना घटित न हो, ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी किसानों को पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय से कहा कि कोई भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर दिखाई न दे, खंड विकास अधिकारी अपने-अपने यहां तत्काल अस्थाई गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण करायें, निर्माण कार्य में मितव्ययता बरतते हुये उत्तम गुणवत्ता का कार्य करायें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम से कहा कि तत्काल नल-जल मित्र नामित करें जिन ग्राम पंचायतों में ओवरहेड टैंक, पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां तत्काल सड़कों की मरम्मत करायी जाए, सभी पाइप पेयजल योजनाएं संचालित रहे हर घर नल के माध्यम से स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
श्री सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सामुदायिक शौचालय खुले रहे, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. सहायक विकास अधिकारी पंचायत अपने-अपने क्षेत्र के सामुदायिक शौचालयों का निरंतर निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुधारें, कहीं भी कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में स्थापित सभी हेल्थ ए.टी.एम. चालू रहें, हेल्थ ए.टी.एम. पर 24 घंटे कर्मी की ड्यूटी लगाई जाए ताकि मरीजों को हेल्थ ए.टी.एम. की सुविधा का लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, उपयुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक डी. आर.डी.ऐ. सत्येंद्र कुमार, उपयुक्त मनरेगा पी. सी. राम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्य प्रताप, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, उपयुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेंद्र कुमार, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।