बडी खबरें

भाई भाभी पर आत्महत्या की धमकी देने(to threaten)का लगाया आरोप

किशनी,थाना क्षेत्र के मुड़ौसी निवासी सुनील कुमार पुत्र श्रीराम ठाकुर ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी है।आरोप लगाया कि उनके भाई शिवकुमार और उनकी पत्नी पूजा में आए दिन झगड़ा होता है।मना करने पर दोनों लोग आत्महत्या कर फसाने की धमकी देकर घर से गायब हो गए हैं।काफी तलाश के बाद लगभग पांच घंटे बाद मिल गए।हमारे विरोध करने पर गाली गलौज व आत्महत्या करने की घमकी दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किशनी को तहसील का दर्जा होने के बावजूद मिल रही 10-12 घण्टे बिजली,हर दो घण्टे बाद हो रही दो घण्टे की रोस्टिंग,व्यापारियों में आक्रोश

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button