main slideअंतराष्ट्रीय

ब्रिटेन की आर्थिक संभावना का अनुमान गिरा

ट्रस (Estimate) ने सत्ता संभालते ही कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का एलान किया था। उसके साथ निजी आय कर में भी छूट देने की घोषणा (Estimate) हुई थी। कंपनियों को लागत में बढ़ोतरी और ब्याज दर ऊंची होने की वजह से अपनी निवेश नीति में बदलाव लाना पड़ रहा है।

12 साल तक आसान शर्तों पर कर्ज मिलने का चला दौर अब खत्म हो रहा है,ब्रिटेन पर मंदी का साया लगातार गहराता जा रहा है।  ट्रस सरकार ने यह नहीं बताया कि इन कटौतियों से सरकारी खजाने को जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई कैसे की जाएगी। देश की वित्तीय स्थिति बिगड़ गई है

और अब कॉरपोरेट टैक्स में अगले अप्रैल से प्रस्तावित 25 फीसदी की वृद्धि ने ऐसी स्थिति बना दी है, जिसमें ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के प्रति नजरिया नकारात्मक हो गया है। देश में कर्ज लेना 2010 से भी ज्यादा महंगा हो गया है। इसलिए कंपनियां निवेश बढ़ाने की स्थिति में नहीं हैं।

डिलॉइट के सर्वे में यह भी सामने आया कि ब्रिटेन की ज्यादातर कंपनियों का अनुमान है कि अगले एक साल में उनकी कमाई घटेगी। इसकी वजह लागत खर्च में हुई बढ़ोतरी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button