उत्तर प्रदेश
कृषि यंत्रो के आवेदन हेतु बुकिंग प्रारम्भ
मैनपुरी -: ( रामजी लाल गोस्वामी ) मैनपुरी उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कृषकों को सूचित किया है कि विभागीय पोर्टल 2. https//agridarshan.up.gov.in पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत कृषि यंत्रो के आवेदन हेतु बुकिंग प्रारम्भ है, जो दि 12 जुलाई 2025 तक की रात्रि 12ः00 बजे (कट ऑफ डेट) तक की जायेगी।
उन्होने बताया कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना , प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजीड्यू योजना (इन-सीटू) एवं नेशलन फूड सिक्योरिटी एण्ड न्यूट्रीशन मिशन योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्र जैसे रोटाबेटर, कल्टीबेटर, हैरो, पावर आपरेटिड चेफ कटर, पोटेटो डिगर, पोटेटो प्लान्टर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, ऑयल मिल बिद फिल्टर प्रेस, पावर टिलर, पावर बीडर, स्ट्रारीपर, मल्टीक्राप थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायंिरंग, कृषि ड्रोन, कम्बाईन हारवेस्टर बिद सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेन्ट सिस्टम, कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण उद्यमी एवं फार्म मशीनरी बैक की स्थापना (थ्च्व्) प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजीड्यू (सी.आर.एम.) योजनान्तर्गत परियोजना लागत 30 लाख की कस्टम हायरिंग सेंटर ग्रामीण उद्यमी बेलिंग मशीन, सुपर सीडर, एम.बी.प्लाऊ,जीरोट्रिल सीडकम फर्टीलाइजर ड्रिल, सेल्प प्रेापेल्ड रिपर कमबाइन्डर, मल्चर, हैप्पी सीडर, सेल्फ प्रोपेल्ड, सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम, नेशलन फूड सिक्योरिटी एण्ड न्यूट्रीशन मिशन अन्तर्गत थ्रेसिंग फ्लोर, स्माल गोदाम, बुखारी, मिलेटस् पार्लर, तिरपाल आदि कृषि यंत्रो के लक्ष्य पोर्टल पर विकास खण्डवार, जनपदवार दिखायी देगे।
उन्होने कृषकों से कहा है कि अपने लेपटाप, अथवा किसी भी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से विभागीय पोर्टल https//agridarshan.up.gov.in पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी. प्राप्त कर यंत्र बुकिंग प्रारम्भ करने के बाद योजना का चयन कर उपलब्धता जांच पर जाकर रिपोर्ट टाइप में आकर या ब्लाक सिलेक्ट करे इसके पश्चात बुकिंग प्रकार में जाकर लॉटरी पर क्लिक कर कृषि यंत्र को सिलेक्ट कर कृषि यंत्रो की बुकिंग कर योजना का लाभ उठायें।