ब्लाक स्तरीय”हमारा आँगन-हमारे बच्चे” का उत्सव कार्यक्रम ब्लाक संसाधन केन्द्र महुआ मे ऐतिहासिक रूप मे कराया गया*
बाँदा, प्राचार्य-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान- बाँदा-रामपाल सिंह के निर्देशन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-बाँदा प्रिंसी मौर्या के कुशल मार्गदर्शन में खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद कुमार पटेरिया के कुशल नेतृत्व में निपुण भारत के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित प्रयासो से जनसमुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से ब्लाक संसाधन केन्द्र महुआ मे ब्लाक स्तरीय. हमारा आँगन-हमारे बच्चे. से संबंधित कार्यक्रम का वृहद आयोजन विधिवत सभी की भागीदारी के साथ आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक संकुल/सूचना प्रभारी, एस आर जी,एआरपी, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री व क्षेत्रीय समुदाय ने बढचढकर सहभागिता किया।
जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने कालिन्जर महोत्सव स्थल का किया निरीक्षण
सभी उपस्थित समुदाय में निष्ठावान खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद कुमार पटेरिया के प्रयासो की जमकर तारीफ की गई।आपके कारण बीआरसी मे समस्याओं का निस्तारण बिना किसी भेदभाव के ससमय संपादित हो रहा है।आपके कुशल प्रयासो व सानिध्य में सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य के प्रति समर्पित हो रहे है।कार्यक्रम में प्रवक्ता नवोदय विद्यालय बाँदा विनोद कुमार पाण्डेय व मनोज कुमार ने प्री प्रायमरी के उद्देश्यो व जरूरत पर विधिवत संबोधन किया।जिला समन्वयक प्रशिक्षण बाँदा अनीस कुमार ने बाँदा जनपद में महुआ ब्लाक की समस्त शैक्षणिक व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद में सर्वप्रथम महुआ ब्लाक निपुण लक्ष्य हासिल करेगा।साथ ही प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड की निपुण लक्ष्य व शैक्षणिक गतिविधियों की तारीफ किया।प्राथमिक शिक्षक संघ बाँदा के ब्लाक अध्यक्ष महुआ के.पी.सिंह और मंत्री राजेश कुमार तिवारी”रंजन” ने भी अपने सार्थक विचारों से सभी को उद्बोधित किया।