main slide
आशुतोष राठौर स्मृति में समान कॉलेज में कम्बल वितरण(Blanket distribution)आज

किशनी,क्षेत्र के कटरा समान में स्थित श्री नेहरू स्मारक इंटर काॅलेज में आज बुधवार दोपहर 12 बजे से स्व.आशुतोष राठौर के जन्मदिन के अवसर पर उनके परिजन गरीबों को कम्बल वितरित करेंगे।कार्यक्रम में कम्बल वितरण डीएम अविनाश कृष्ण सिंह तथा सीडीओ विनोद कुमार भी मौजूद रहेंगे।यह सूचना कालेज के प्रबंधक पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर ने दी है।
लेखपाल और राशन डीलर(ration dealer)करेंगे टीकाकरण को लेकर जागरूक ,तहसील पर हुई बैठक में दी गई जानकारी