उत्तर प्रदेशबडी खबरें

अलग अलग स्थानों पर बाइक की टक्कर से वृद्ध सहित 3 घायल!

Uttarpradesh:बिंदकी फतेहपुर अलग अलग स्थानों पर अनियंत्रित वाहनों की टक्कर से वृद्ध समेत 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के जाफरगंज निवासी दो सगे भाई फरमान उम्र 16 वर्ष पुत्र इरशाद व फुरकान उम्र 26 वर्ष इरशाद बाइक से बिंदकी आ रहे थे तभी कोरवा गांव के निकट पीछे से आ रही लोडर की टक्कर से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए जिन्हे राहगीरों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया वही ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक निवासी सुखराम उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय छेद्दू बाइक से मुतौर जा रहे थे तभी मुतौर के पास पीछे से आ रहीं तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन वृद्ध को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां मौजूदा चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button