जंग का मैदान बना बिहार, बागेश्वर महाराज का विरोध जारी
Bihar:बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को बिहार आने वाले हैं. पटना में 13 से 17 मई तक उनकी कथा होनी है. लेकिन उनके आगमन के पहले ही बिहार में महाभारत छिड़ गया है. राज्य में छपरा सीवान से लेकर चंपारण तक पूरा मगध क्षेत्र बागेश्वर महाराज के पक्ष और विपक्ष में बंटा नजर आ रहा है. एक तरफ लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की DSS सेना विरोध में खड़ी है, तो दूसरी तरफ सवर्ण सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
अभी तक यह महासंग्राम केवल नेताओं और मंत्रियों के बयान में नजर आ रहा था, लेकिन जैसे जैसे कार्यक्रम की तिथि करीब आ रही हैए इसका असर सड़कों पर भी देखा जाने लगा है. स्थिति यहां तक आ गई एक तरफ आयोजक मंडली दिन भर बागेश्वर महाराज के स्वागत और कार्यक्रम के संबंध में पोस्टर लगाते हैं तो दूसरी ओर शाम ढलते ही दूसरे पक्ष के लोग पोस्टरों को फाड़ना शुरू कर दे रहे हैं. तेज प्रताप पहले ही दावा कर चुके हैं कि वह बागेश्वर महाराज को बिहार में घुसने नहीं देंगे.