Bangermau : आवागमन व एमडीएम में घालमेल पर दो प्रधान, जाने पूरी खबर….
उन्नाव। Bangermau : आवागमन व एमडीएम में घालमेल पर दो प्रधान, जाने पूरी खबर…. बीएसए संजय तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय मदारनगर बांगरमऊ का निरीक्षण किया। स्कूल में प्रधान शिक्षक हसीन बानो व शिक्षामित्र प्रदीप कुमार बिना सूचना के गैरहाजिर मिलीं। अनुपस्थिति दर्ज नहीं थी। स्कूल में बच्चों को दूध का वितरण न होने व मध्यान्ह भोजन पंजिका में कही भी प्रधान शिक्षक के हस्ताक्षर नहीं मिले।
UP Board : संयुक्त निदेशक ने परीक्षा, कंट्रोल रूम और संकलन…..
मध्याह्न भोजन पंजिका पर उपस्थित छात्रों का अंकन भी नहीं था। इस पर प्रधान शिक्षिका का अप्रैल का वेतन अवरुद्ध करके दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया। वहीं शिक्षामित्र प्रदीप कुमार के बिना बताए गायब होने पर मानदेय रोकने व उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थिति अंकन न करने पर सहायक शिक्षिका अनुराधा से स्पष्टीकरण तलब किया।
आवागमन व एमडीएम में घालमेल पर दो प्रधान शिक्षकों का वेतन रोका
जूनियर सहसराय बांगरमऊ में प्रधान शिक्षक असगर अली व शिक्षामित्र राम रहीस यादव उपस्थित मिले। मध्यान्ह भोजन में दाल चावल बना था जो गुणवत्तापूर्ण नहीं था। शैक्षिक व भौतिक परिवेश खराब मिला। जिस पर प्रशि असगर अली का अप्रैल का वेतन रोका। जूनियर हफीजाबाद फतेहपुर चौरासी में बुधवार को दूध वितरण का कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। भौतिक व शैक्षिक परिवेश खराब मिला। बीआरसी फतेहपुर चौरासी में स्टाफ उपस्थित मिला।
Bangermau : परिसर काफी गंदा मिला
अभिलेखों का रखरखाव समुचित नहीं रहा। परिसर काफी गंदा मिला। जिस पर बीईओ व स्टाफ को सख्त चेतावनी देकर सुधार को सचेत किया। पत्रावलियां लंबित न होने के व प्रार्थना पत्र की रीसीविंग देने के निर्देश दिए। कंपोजिट विद्यालय बड़ादेव सफीपुर में बीएसए के आकस्मिक निरीक्षण में सरतेज बहादुर सिंह निरीक्षण समय उपस्थित हुए। जिस पर दो दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण तलब किया।