प्रमुख ख़बरें
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्प्रति चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
प्रेस विज्ञप्ति
शामली (शोभित वालिया) :भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्प्रति चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 27.10.2023 से दिनांक 09.12.2023 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी तथा विशेष अभियान की तिथियां 04 नवम्बर, 2023 (शनिवार), 05 नवम्बर, 2023 (रविवार), 25 नवम्बर, 2023 (शनिवार), 26 नवम्बर, 2023 (रविवार), 02 दिसम्बर, 2023 (शनिवार), 03 दिसम्बर, 2023 (रविवार), दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर, 2023 (मंगलवार) तक तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2024 (शुक्रवार) को किया जायेगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष अभियान दिनांक 04 नवम्बर, 2023 को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बी0एल0ओ0 द्वारा अर्ह मतदाताओं से दावे और आपत्तियां प्राप्त की गयीं। आज दिनांक 04 नवम्बर, 2023 को श्री संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, शामली द्वारा 09-थानाभवन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या-238, 239, 240 का निरीक्षण किया गया। उनके निरक्षण के समय सभी बी0एल0ओ0 अपने-अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी द्वारा बी0एल0ओ0 को निर्देश दिये कि कोई भी अर्ह व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से न रह पाये। उक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी, शामली द्वारा 10-शामली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या-100, 93, 96, 95, 57, 77,78, उपजिलाधिकारी, ऊन द्वारा 09-थानभवन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या-8, 10, 51, 58, 79, तहसीलदार, कैराना द्वारा 09-थानाभवन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या-215, 216, 217 आदि का निरीक्षण किया गया जिनमे सभी बी0एल0ओ0 उपस्थित मिलें।