उत्तर प्रदेशउन्नावबडी खबरेंराज्य

Amrit Mahotsav : नई दिल्ली में आइकानिक वीक के चाइल्ड फ्रेंडली…..

उन्नाव। Amrit Mahotsav : नई दिल्ली में आइकानिक वीक के चाइल्ड फ्रेंडली…..  ग्राम पंचायतों को सशक्त व्यवस्था कैसे बनाई जाए। किस प्रकार ग्राम पंचायतों की आय में बढ़ोत्तरी हो। इसके अलावा एक मुखिया होने के नाते ग्रामीणों और संसाधनों के विकास में किस तरह उत्कृष्ट सहभागिता की जाए। इन विषयों पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जिले के 11 प्रधान और पांच ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रतिभाग करने का मौका दिया गया है। साप्ताहिक कार्यक्रम आइकानिक वीक के अंतर्गत प्रदेश के चाइल्ड फ्रेंडली विषय पर यह प्रधान 14 और 15 अप्रैल को कार्यक्रम का हिस्सा बने हैं।

Amrit Mahotsav : आजादी का अमृत महोत्सव आइकानिक वीक नई दिल्ली में 11 से 17 अप्रैल तक मनाया जा रहा है

नई दिल्ली के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानों को 13 अप्रैल को विकास भवन से एक बस द्वारा डीपीआरओ निरीश चंद्र साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। आजादी का अमृत महोत्सव आइकानिक वीक नई दिल्ली में 11 से 17 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। जिसमें प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को जिला परियोजना प्रबंधक पंचायतीराज विभाग अविनाश द्विवेदी की अगुवाई में भेजा गया है।

जहां भाग लेते हुए पहले दिन गुरुवार को भारत सरकार पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने सशक्त ग्राम पंचायत किस प्रकार बनाई जाए का पाठ पढ़ाया। डीपीएम द्विवेदी ने बताया कि प्रधानों को प्रमुख व अपर मुख्य सचिव के स्तर के अधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर ग्राम पंचायतों को विकसित करने का पाठ पढ़ाया है।

डीपीएम ने बताया कि प्रधानों व सदस्यों को लेकर शनिवार को जिले के लिए उसी बस से रवाना होंगे।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए प्रधानों में असोहा ब्लाक की ग्राम पंचायत गोमापुर से प्रधान रेशमा, बिछिया के सरायं कटियान से नरेंद्र और रानीपुर शंकरपुर ग्रंट से सीमा, हसनगंज के मदनापुर से प्रताप शंकर यादव, सुमेरपुर की ग्राम पंचायत पनई बुजुर्ग से कृष्ण शरण, नवाबगंज के परसंदन से सुलेखा, सफीपुर ककरौरा से रणजीत, औरास के शाहपुर तोंदा से सीमा देवी और कटरा तरौना से नंदिनी और सिकंदपुर कर्ण की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर कर्ण से विपिन कुमार चतुर्वेदी शामिल हैं।

Power Crisis : बिजली संयंत्रों के सामने कोयला संकट गहराने की आशंका, जाने पूरी खबर

जबकि ग्राम पंचायत सदस्य में बिछिया ब्लाक से सरायं कटियान आनंद, हसनगंज के रसूलपुर बकिया से अरविंद, सुमेरपुर पनई बुजर्ग से पुष्पेंद्र सिंह, सफीपुर ककरौरा से लखपती और औरास के चकमुहम्मदपुर चकसुनौरा से सर्वेश कुमार शामिल हुए हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री तथा अन्य राज्यों के मंत्री गणों के साथ पंचायती राज, ग्राम विकास विभाग के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

Varanasi : बिजली चोरी रोकने की कवायद, जाने पूरी खबर…..

नई दिल्ली के इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन देवी और असोहा के ब्लाक प्रमुख बीतेंद्र प्रताप यादव को शामिल होना था। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि वह स्वास्थ्य कारणों से कार्यक्रम में नहीं गईं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button