उत्तर प्रदेश

एंबुलेंस कर्मियों ने कराया महिला का बीच रास्ते में प्रसव

चंदौली । चंदौली जिले (Ambulances) के शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एंबुलेंस (Ambulances) कर्मियों ने शुक्रवार की भोर में एक गर्भवती महिला का बीच रास्ते में ही प्रसव करा दिया।

प्रसुता के पति मुस्तफा ने बताया कि शासन के द्वारा संचालित एंबुलेंस की सुविधा काफी कारगर है। कर्मियों के सूझबूझ के चलते ही उनके घर किलकारी गूंजी है।

महिला की हालत को नाजूक देखते हुए ये कदम उठाया गया। हालांकि जच्चा और बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। कर्मियों ने दोनों को बेहतर उपचार के लिए शहाबगंज पीएचसी पर भर्ती कराया दिया।

प्रसुता ने बताया कि संकट के समय एंबुलेंस कर्मियों ने दो लोगों को जीवनदान दिया।गर्भवती सेहरून, मुस्तफा और आशा कार्यकर्ता तारा देवी को लेकर शहाबगंज पीएचसी को रवाना हो गए। लेकिन बीच रास्ते में ही सेहरून की हालत ज्यादा खराब हो गई।

ऐसे में एंबुलेंस कर्मियों ने गर्भवती के पति से अनुमति लेने के बाद वाहन में मौजूद उपकरणों के सहारे सुरक्षित प्रसव करा दिया। शहाबगंज ब्लॉक के पचपरा निवासी मुस्तफा की पत्नी गर्भवती थी। शुक्रवार की भोर में प्रसव पीड़ा होने लगी।

पत्नी की हालत गंभीर देख मुस्तफा ने हेल्पलाइन पर फोन करके एंबुलेंस उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। इसके कुछ ही देर बाद एंबुलेंस के साथ पायलट सत्यपाल यादव और एमटी संदीप पाल पचपरा गांव पहुंच गए।

महिला और नवजात का स्वास्थ्य एकदम बेहतर है। जिन्हें उपचार के लिए शहाबगंज स्थित प्रा‌थमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को स्वस्थ्य पाया।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button