कुंभ में मरने वाले लोगों के आंकड़े छिपाए गए- अखिलेश यादव
दिल्ली -: लोकसभा में महाकुंभ हादसे पर बोले अखिलेश यादव, कुंभ में मरने वाले लोगों के आंकड़े छिपाए गए- अखिलेश, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए- अखिलेश यादव, जिन लोगों ने आंकड़े छुपाए उनपर एक्शन हो- अखिलेश, कुंभ में इंतजामों की जानकारी सदन में दी जाए- अखिलेश, कुंभ हादसे में हमारे अपने लोग मारे गए हैं- अखिलेश,
BJP के राज में सनातन परम्परा टूट गई – अखिलेश, अखाड़ों का शाही स्नान समय से नहीं हुआ- अखिलेश, भाजपा ने संतों को स्नान से रोका – अखिलेश यादव, हादसे के बाद वहां पुष्प वर्षा की गई- अखिलेश यादव, जहां लाशें पड़ी थीं वहां फूल बरसाया गया- अखिलेश, लाशों को जेसीबी से हटाया गया – अखिलेश यादव, सीएम ने 17 घंटे बाद शोक प्रकट किया- अखिलेश , पुण्य कमाने आए लोग शव लेकर घर गए- अखिलेश, मृतकों के आंकड़े दबाए, छिपाए जा रहे हैं – अखिलेश, महाकुंभ की व्यवस्था सेना के हवाले की जाए- अखिलेश, लाशें पड़ी थीं और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए- अखिलेश