main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीयशिक्षा - रोज़गार

Agneepath Scheme : रक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान, जाने क्या कहा…

नई दिल्ली। Agneepath Scheme : रक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान, जाने क्या कहा… केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर बवाल लगातार जारी है। इस बवाल के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय ने एक और बड़ा ऐलान किया है। रक्षा मंत्रालय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय की नौकरी में ‘अग्निवीरों’ को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले ‘अग्निवीरों’ के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी की रिक्तियों के 10 प्रतिशत को आरक्षित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Agneepath Scheme  : रक्षा मंत्रालय की नौकरी में अग्निवीरों को मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण

मंत्रालय ने यह भी कहा कि 10 प्रतिशत आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा नागरिक पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू किया जाएगा। यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा। इससे पहले गृह मंत्रालय ने भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

Agneepath Scheme  : पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी

इसमें आगे लिखा गया है कि साथ ही गृह मंत्रालय ने असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है। और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी। दूसरी ओर दिन बिहार के कई हिस्सों में लगातार चैथे दिन भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रहा।

industrial development authority : उप विभाजन की नई नीति को स्वीकृति, जाने क्या है खबर

प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को जहानाबाद जिले में तेहटा पुलिस चैकी परिसर के अंदर खड़े एक ट्रक और एक बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के तहत तेलंगाना के सिकंदराबाद में पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

‘Agneepath’ scheme : सोनिया का देश के युवाओं को संदेश, जाने क्या कहा…

आक्रोशित युवाओं के प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनों में आग लगा दी गई, निजी, सार्वजनिक वाहनों, रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की गई और राजमार्गों तथा रेलवे लाइन को अवरूद्ध कर दिया गया। शुक्रवार को जान गंवाने वाले युवक की पहचान वारंगल जिले के दबीरपेट गांव के रहने वाले 24 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button