main slideअंतराष्ट्रीय

असल में उनका इरादा मुझे जान से मारने का है -इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर पुलिस पिछले एक दिन से कोशिश में जुटी हुई है। उसकी इन कोशिशों के बीच इमरान के समर्थक दीवार बन कर खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान को गिरफ्तारी से बचाने के लिए उनके समर्थकों ने घर को घेर लिया है और पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं। इस बीच इमरान के एक ट्वीट ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान पुलिस का असल इरादा उन्हें मारने का है।

कहां गईं माफिया अतीक अहमद की लग्जरी गाड़ियां(luxury vehicles ) ?

क्या बोले इमरान खान ?

इमरान खान ने ट्विटर पर गोलियों की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, “जाहिर तौर पर गिरफ्तारी का दावा महज ड्रामा था। उनका असल इरादा मुझे किडनैप करने और जान से मारने का है। आंसू गैस के गोलों से लेकर बौछार करने वाली मशीनों के बाद अब वे खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं।

मैंने पिछली शाम को ही श्योरिटी बॉन्ड पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन डीआईजी ने इस पर विचार करने से भी मना कर दिया है। उनके खराब इरादों पर कोई शक ही नहीं है।”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button