दिल्लीप्रमुख ख़बरें

देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 96 हजार 551 मामले सामने आए…

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले भारत में बढ़ रहे हैं देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 96 हजार 551 हजार नए मामले सामने आए हैं  वहीं 1209 लोगों की मौत हुई है  देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है भारत दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है  लेकिन हर दिन अमेरिका से कई गुना कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं

अबतक  हजार लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख 62 हजार 415 हो गई है इनमें से 76,271 लोगों की मौत हो चुकी है एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 43 हजार 80 हो गई और 35 लाख 42 हजार 663 लोग ठीक हो चुके हैं.संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस से अब भी संक्रमित कुल मरीजों में से 74 प्रतिशत मरीज नौ राज्यों में हैं, जबकि अब तक हुई कुल मौतों में से 69 प्रतिशत मौत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में हुई हैं मंत्रालय ने कहा कि  कोरोना के कुल मामलों में से 60 प्रतिशत मामले सिर्फ पांच राज्यों से सामने आए हैं

मई तक 64 लाख लोग थे कोरोना संक्रमित

ICMR ने कुछ दिन पहले नेशनल सीरोलॉजिकल सर्वे कराया था जिसके नतीजे सामने आ गए हैं. इसमें एक चौंकाने वाली बात आई है कि मई की शुरुआत तक 64 लाख (64,68,388) लोगों के कोरोना वायरस के संपर्क में आने की बात सामने आ गई है. इसको प्रतिशत में देखें तो ये 0.73 फीसदी वयस्कों के कोरोना से संक्रमित होने की बात है.श के 21 राज्यों के 70 जिलों में जाकर 700 गांव या वार्ड में इस नेशनल सीरोलॉजिकल सर्वे को किया गया था. इनमे से 181 यानी 25.9 फीसदी शहरी इलाके थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button