प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लालघाटी से सुल्तानिया इन्फेट्री लाइंस का नामकरण

भोपाल । 8 दिसंबर (naming) को तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS जनरल रावत का हेलिकॉप्टर क्रेश ग्रुप कैप्टर (naming) वरुण सिंह थे। हादसे के आठ दिन बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था। भोपाल में उनका अंतिम संस्कार हुआ था। नगरीय प्रशासन विभाग ने 19 जनवरी 2022 को लालघाटी चौराहे से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस तक के मार्ग का नामकरण शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शौर्यचक्र के नाम से किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया।

एमआईसी (मेयर इन कौंसिल) में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है। बाकी मुद्दे 15 मेगा वॉट विंड पावर प्लांटन, गोंदरमऊ में जलप्रदाय आदि के हैं। सबसे महत्वपूर्ण लालघाटी से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस तक की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह रखने का प्रस्ताव है। जिन पर विपक्ष ने आपत्ति उठाई है। इसके चलते यह मीटिंग भी हंगामेदार होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button