अंतराष्ट्रीय

रूस ने यूक्रेन पर दागे 36 रॉकेटट (36 rockets ) 

मॉस्को: यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि शनिवार को मॉस्को की तरफ से बड़ा हमला किया गया. 36 रॉकेट (36 rockets )  दागे गए. हालांकि उन्होंने कहा कि अधिकतर रॉकेट को यूक्रेन ने मार गिराया. उनका कहना है कि कुछ मिसाइलों ने बिजली और पानी के संयंत्र को निशाना बनाया. इस वजह से करीब डेढ़ लाख लोग अब अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस ने जानबूझकर अटैक किया है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई अब काफी खतरनाक मोड पर आ गई है. दोनों देशों के बीच करीब 8 महीने से जंग जारी है.

रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमला का अगर और गहरा होता जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य अभियान भी शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर जेलेंस्की की सेना भी पुतिन का डटकर सामना कर रही है. क्रीमिया ब्रिज पर अटैक के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कई बार यूक्रेन पर परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दे चुके हैं. इनता ही नहीं कई देशों ने न्यूक्लियर वॉर की भी संभावना जाहिर की है.

संयुक्त राष्ट्र ने दिया बड़ा बयान

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि रूस द्वारा किए गए हमले में अब तक 6322 यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैंं. इनमें 300 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं. 9 हजार से ज्याद लोग घायल हुआ है. इतना ही नहीं हमलों ने यूक्रेन की 40 फीसदी से ज्यादा बिजली पैदा करने वाली क्षमताओं को खत्म कर दिया है. यूक्रेन का कहना है कि मॉस्कों उसके एनर्जी स्टेशन पर हमला कर रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button