main slideअंतराष्ट्रीय
ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन पर टैक्स लगाने का विरोध शुरू

न्यूजीलैंड। देश (Oppose) की आबादी करीब 50 लाख है लेकिन, एक करोड़ से अधिक गाय और भैंसें और 2.6 करोड़ भेड़ें हैं। राजधानी वेलिंगटन में विरोध प्रदर्शन के दौरान डेव मैककर्डी नामक किसान का कहना वह प्रदर्शनकारियों की संख्या कम होने से निराश है। न्यूजीलैंड में खेती बाड़ी से सबसे ज्यादा (Oppose) लोग जुड़े हुए हैं।
देश को प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने 2050 तक ने कार्बन उत्सर्जन मुक्त बनाने की योजना में 2030 तक पशुपालन से होने वाले मीथेन उत्सर्जन को 10 फीसदी और 2050 तक 47 फीसदी तक कम करना शामिल है। गाय की डकार व गोबर व अन्य तरीकों से होने वाले ग्रीनहाउस गैसाों के उत्सर्जन पर कर लगाने की योजना शामिल है।