प्रतिबंध के बावजूद मिसाइल टेस्टिंग कर रहा नॉर्थ कोरिया

प्योंगयांग । प्रतिबंध (missile testing) के बावजूद मिसाइल टेस्टिंग (missile testing) कर रहा नॉर्थ कोरिया संयुक्त राष्ट्र\ UN ने नॉर्थ कोरिया पर परमाणु और बैलिस्टिक हत्यारों की टेस्टिंग को लेकर प्रतिबंध लगाए हैं।बीते दिनों नॉर्थ कोरिया ने कई सारे मिसाइल टेस्ट किए हैं।
इनमें एक नई प्रकार की लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल और एक हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च शामिल है। अमेरिका की वाइस-प्रेसिडेंट कमला हैरिस जल्द साउथ कोरिया की विजिट पर जा रही।
साउथ कोरिया पहुंचने की तारीख तय नहीं है, वही 27 सितंबर को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का स्टेट फ्यूनरल अटेंड करने के बाद साउथ कोरिया जाएंगी कमला हैरिस। नार्थ कोरिया ने प्योंगयांग से 100 किलोमीटर दूर यह मिसाइल टेस्ट किया।
नार्थ कोरिया ने ईस्ट कोस्ट की ओर समुद्र में मिसाइल दागी है। आसान शब्दों में कहें तो प्रतिबंध के बावजूद लगातार मिसाइल टेस्ट किए जा रहे हैं। इससे पहले मई में भी मिसाइल टेस्ट किया गया था।