महालया उत्सव के लिए जा रहे यात्री नांव में हादसा

ढाका । बांग्लादेश (boat accident) में श्रद्धालुओं से भरी नाव डूब गई। पंचगढ़ जिले के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद जुहुरुल इस्लाम ने बताया अब तक 60 लोगों का रेस्क्यू (boat accident) किया गया है। 10 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए बोडा के एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बोडा थाने के सब-इंस्पेक्टर (SI) ने बताया नदी से 16 शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें तीन बच्चे 11 महिलाएं और दो पुरुष हैं। आठ की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। इनमें पांच बच्चे एक महिला और दो पुरुष हैं।
अधिकांश यात्री दुर्गा-पूजा से एक दिन पहले महालया उत्सव मनाने के लिए यहां के प्रसिद्ध बिदेशरी मंदिर जा रहे थे। फिलहाल रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
/vicharsuchak.in/lumpy-reached-251-districts-of-15-states/
नाव औलिया घाट से दोपहर करीब 1:30 बजे बिदेशरी हिंदू मंदिर जा रही थी। नांव में 100 लोग सवार थे। अधिकतर यात्री महालया उत्सव मनाने मंदिर जा रहे थे। नांव में क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने की वजह से ये हादसा हुआ।