उन्नाव में रेल मंत्रालय ने दी ट्रेन ठहराव की अनुमति
उन्नाव । राजधानी लखनऊ (train stop) और महानगर कानपुर के बीच स्थित उन्नाव से लोगों का दिल्ली, मुम्बई का आना जाना लगा रहता है। लेकिन उन्नाव रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव कम होने से यात्रियों को मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है।
उन्नाव में ट्रेन ठहराव (train stop) की जानकारी होते ही दिल्ली को सफर करने वाले यात्रियों समेत उन्नाववासियों ने सांसद साक्षी महाराज के द्वारा किये गए ट्रेन ठहराव के प्रयास की सराहना की।
व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर लोगों ने बधाइयां दी। यात्रियों की समस्याओं को लेकर उन्नाव सांसद ने तीन माह पहले रेल मंत्री को पत्र लिखकर दिल्ली, दरभंगा को जाने वाली ट्रेन के ठहराव की मांग की थी।
सांसद के पत्र को संज्ञान में लेकर रेल मंत्रालय ने ट्रेन ठहराव की अनुमति दे दी है। दरभंगा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी। करीब तीन माह बाद बीती देर रात सांसद के द्वारा लिखे गए पत्र का रेल मंत्री ने संज्ञान लेते हुए उन्नाव रेलवे स्टेशन पर दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की अनुमति दे दी।
लेकिन इस ट्रेन का स्टॉपेज उन्नाव रेलवे स्टेशन पर न होने के कारण क्षेत्रवासियों के साथ स्वयं को यात्रा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्नाव के लोग ज्यादातर दिल्ली के लिए सफर करते है।
ट्रेन नम्बर 12566 नई दिल्ली दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस उन्नाव स्टेशन पर शाम 06:41 बजे दो मिनट के लिए रुकेगी। वहीं 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन रात्रि 10:08 बजे रुकेगी। अप ओर डाउन लाइन में दो मिनट रुकेगी।