उत्तर प्रदेश

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर एतिहासिक जश्न में डूबेगा किशनी नगर !

किशनी  ( अजय पांडेय ) – आगामी 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जहां पूरे देश मे जश्न ए आजादी को ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाएगा।वहीं किशनी नगर में अब तक के इतिहास में पहली बार एक विशाल एवं भव्य तिरंगा यात्रा डीजे और झांकियों के साथ निकाली जाएगी।

रविवार को नगर पंचायत के ग्राम पृथ्वीपुर में भाजपा नेता व रैली के आयोजक उमाकान्त यादव के आवास पर राष्ट्रीय एकता युवा संगठन के तत्वाधान में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक कर जानकारी देकर युबाओ को जिम्मेदारियां बांटी गई,भाजपा नेता ने बताया गया कि 15 अगस्त को सबसे पहले नगर के एसएस गार्डन में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक शहीदों को श्रंद्धांजलि दी जाएगी यबम तहसील क्षेत्र के स्वतंत्रतता संग्राम सेनानी ब सहीदो के परिजनों को संमानित किया जाएगा यबम उसके बाद 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमे सुंदर झाकियां एंव डीजे व बैंड बाजा मौजूद होंगे।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर महामंडलेश्वर हरिहरानंदजी महाराज,अंतरराष्ट्रीय विख्यात योग एवं भगवताचार्य स्वामी परमानंद जी महाराज,राष्ट्रीय संत अनिल गुरुजी,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.प्रियरंजन दिवाकर आदि मौजूद रहेंगे। बैठक में नगर कार्यवाह पारस गुप्ता, सभासद अखिलेश यादव, इंद्रेश यादव, शिवा राठौर, राजू चौहान, उदयवीर यादव, आयुष यादव शिवा यादव, रामानंद कश्यप, ऋषभ यादव, अन्नू यादव, लालू यादव, रवि सक्सेना, छोटू यादव, अजीत प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button