प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक करे
मैनपुरी – उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद ने बताया कि हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना के अन्तगर्त वर्ष 2022-23 हेतु तारकशी क्राफट में 06 माह के लिए एक प्रशिक्षण कायर्क्रम आंवटित किया गया है, उक्त प्रशिक्षण के संचालन हेतु एक प्रशिक्षक व 10 प्रशिक्षाथिर्यों का चयन किया जायेगा, प्रशिक्षक हेतु तारकशी क्राफट में राष्ट्रीय पुरस्कार, राज्य पुरस्कार, दक्षता पुरस्कार अथवा शिल्पगुरू पुरस्कार से सम्मानित होना चाहिए एंव प्रशिक्षाथिर्यों हेतु आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हों, अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के लिए आयु सीमा में 05 वर्ष की शिथिलता प्रदान की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत समीक्षा बैठक की
उन्होने जनपद के इच्छुक अभ्यथिर्यों को सूचित किया है कि उक्त तारकशी क्राफट में प्रशिक्षण देना चाहते है, वह अपना आवेदन पत्र स्वंय आकर कायार्लय में जमा करें एंव प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आनलाइन पोटर्ल पर दि 31 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।