Tata Group : एयरक्राफ्ट खरीदने की अगले साल होगी डिलीवरी, जाने पूरी खबर
नई दिल्ली। Tata Group : एयरक्राफ्ट खरीदने की अगले साल होगी डिलीवरी, जाने पूरी खबर… टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने ए350 एयरक्राफ्ट को खरीदन के लिए डील करने का फैसला लिया है। जिसकी डिलीवरी अगले साल मार्च तक हो सकती है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस डील के तहत कितने एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे। बता दें कि साल 2006 से अब तक एयर इंडिया ने एक भी नए एयरक्राफ्ट का सौदा नहीं किया है। 2006 में इसने यूरोपीय एयरक्राफ्ट निर्माता एयरबस को 111 एयरक्राफ्ट के लिए आर्डर दिया था।
Tata Group : एयर इंडिया ने किया एयरबस ए350 एयरक्राफ्ट खरीदने का फैसला
इस डील के तहत विमानन कंपनी को अपना पहला विमान अगले साल मार्च तक मिलने की उम्मीद है। एयर इंडिया की ओर से खरीदे जाने वाले एयरक्राफ्ट की संख्या के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों की माने तो एयर इंडिया इसे लेकर तैयारियों में जुट गई है। इसने अपने सीनियर पायलटों से ए350 विमान के संचालन के लिए ट्रेनिंग को लेकर पूछताछ भी की है।
Corona Vaccination : जिनका अब तक उपयोग नहीं किया गया है, जाने पूरी खबर
एयरबस ए350 जैसी चैड़ी बाडी वाले प्लेन का फ्यूल टैंक काफी बड़ा होता है। यह भारत और अमेरिका के बीच की लंबी दूरी को तय करने की अनुमति देता है। 27 जनवरी को टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया पर नियंत्रण हासिल कर लिया था। बता दें कि पिछले साल 8 अक्टूबर को एयरलाइन बोली लगाने में जीत गई थी। बुधवार को सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया ने सीनियर पायलटों से पूछना शुरू कर दिया कि उन्हें ए350 एयरक्राफ्ट को उड़ाने में रुचि है या नहीं।
Defectors and Favors : बोलें आजम: हमने उनके लिए क्या नहीं किया, जाने पूरी खबर
एयर इंडिया के पायलटों को बोइंग के इस एयरक्राफ्ट को उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई है। इसलिए उन्हें कन्वर्जन ट्रेनिंग करनी है ताकि वे एयरबस के ए350 एयरक्राफ्ट का संचालन कर सकें। एयर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, एयरलाइन के पास कुल 49 ऐसे एयरक्राफ्ट हैं।