main slideअपराधखेलप्रमुख ख़बरें

Rishabh Pant को 1.5 करोड़ से भी ज्यादा का चूना, FIR..

नई दिल्ली । भारतीय विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज Rishabh Pant को एक खिलाड़ी ने करोड़ों का चूना लगा दिया। इस खिलाड़ी बल्लेबाज ने Rishabh Pant से करीब 1.5 करोड़ रूपए ठग लिए। इस मामले का तब खुलासा हुआ जब पंत अपने मैनेजर के साथ खिलाड़ी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे।

2024 टास्क फोर्स में राहुल- प्रियंका समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी !

दरअसल, हरियाणा के क्रिकेटर मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत को लग्जरी घडिय़ां सस्ते में देने का झांसा दिया और फिर उनसे पैसे ठग लिए। इतना ही नहीं मृणांक सिंह इससे पहले भी कई फिल्म निर्देशकों और होटल मालिकों को चूना लगा चुका है। फिलहाल मृणांक सिंह पुलिस की गिरफ्त में है। हरियाणा के इस क्रिकेटर को पुलिस ने इस महीने एक दूसरे मामले में गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Rishabh Pant फ्रेंक मुलर वैनगार्ड याचिंग सीरीज की घड़ी और रिचर्ड मिल की एक घड़ी खरीदना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने 36,25,120 और दूसरी बार 62,60,000 रुपये का भुगतान किया था। फिलहाल पुलिस की तरफ से एआरओपी खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button