Ayushman Bharat : विशेषज्ञों ने बताए टीकाकरण और आयुष्मान योजना के लाभ….
उन्नाव। Ayushman Bharat : विशेषज्ञों ने बताए टीकाकरण और आयुष्मान योजना के लाभ…. डाक्टर से सुनिए कार्यक्रमों में शुक्रवार को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आयुष्मान भारत, टीकाकरण और गर्भवती की देखरेख के संबंध में टिप्स देकर आशा और लाभार्थियों को फायदा बताया। वहीं प्रश्न पहर में सीएमओ ने आयुष्मान भारत योजना के गंभीर लाभार्थियों को एसजीपीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान अधिक खर्च में मुख्यमंत्री सहायता को से चिकित्सा के लिए सहायता न मिलने का सवाल किया। जिस पर उन्हें बताया गया कि पांच लाख तक आयुष्मान कार्ड से और अन्य खर्च के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए आवेदन भेजें।
Ayushman Bharat : डाक्टर से सुनिए कार्यक्रम में दी गई गर्भवती की देखरेख संबंधी जानकारी
शासन के पूर्व निर्धारित डाक्टर से सुनिए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो गर्भवती, दो आशा बहू, दो आशा संगिनी, दो बच्चे, तथा दो गर्भवती के अलावा स्वास्थ्य अधिकारी एनआइसी में मौजूद रहे। डाक्टर से सुनिए कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना की परियोजना निदेशक संगीता सिंह ने आयुष्मान योजना का लाभ और लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड देने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा। सेवानिवृत्त विशेषज्ञ महिला चिकित्सक डा. मिथलेश ने गर्भवती की देख रेख व जांच आदि की जानकारी दी।
Property : बेअसर रही पीएम की अपील: नहीं रहा विजिलेंस कार्रवाई का डर…..
राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि टीकाकरण से बच्चों का 12 बीमारियों से बचाव होता है। एसीएमओ ने बताया कि प्रश्न पहर में सीएमओ ने सवाल किया कि कई मामले ऐसे आते हैं जिनमें आयुष्मान लाभार्थी एसजीपीजीआई में होता है और उसके इलाज का स्टीमेट पांच लाख से अधिक होता है ऐसे में मुख्यमंत्री कोष से सहायता के लिए आवेदन कैसे अग्रसारित किया जाए।
Jammu and Kashmir : सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक चौबंद, जाने क्या है पूरा मामला
जिस पर निदेशक संगीता सिंह ने बताया कि पांच लाख से ऊपर जो खर्च हो उसके लिए मुख्यमंत्री कोष से मदद करने की संस्तुति कर शासन को पत्र भेजे। एडीएम न्यायिक विकास व एसीएमओ डा. जयराम सिंह मौजूद रहे।