main slideखेल

धवन और श्रेयस अय्यर निगेटिव, क्या दूसरे वनडे में मिलेगा मौका ?

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन व मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कोविड 19 टेस्ट निगेटिव आया है। निगेटिव होने के बाद उन्हें ट्रेनिंग में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी गई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने एएनआई को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बल्लेबाज अब निगेटिव हैं और ट्रेनिंग में हिस्सा ले सकते हैं।

अखिलेश ने जारी किया घोषणा पत्र: महिलाओं को आरक्षण समेत क्या कई वादा

रितुराज गायकवाड़ अभी भी आइसोलेशन में हैं जबकि धवन और श्रेयस अय्यर निगेटिव हो गए हैं और ट्रेनिंग कर सकते हैं। धवन और श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के साथ मंगलवार को शाम की ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया और टाइट ट्रेनिंग की। आपको बता दें कि भारतीय टीम के चार खिलाड़ी शिखर धवन, रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी पहले वनडे मैच से ठीक पहले कोविड पाजिटिव हो गए थे। इसकी वजह से ये खिलाड़ी पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button