प्रयागराज

प्रयागराज-छिवकी-इटारसी का आंशिक निरस्तीकरण

प्रयागराज । रेल प्रशासन द्वारा नैनी स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व में सूचित गाड़ी सं.11118-11117 प्रयागराज छिंवकी-इटारसी एक्सप्रेस 02 से 11 जनवरी तक पूर्ण निरस्तीकरण के स्थान पर आंशिक निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा के अनुसार गाड़ी 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी प्रतिदिन 02 से 11 जनवरी तक तथा गाड़ी 11117 इटारसी- प्रयागराज छिवकी प्रतिदिन 01 से 10 जनवरी तक कटनी तक ही जायेगी एवं कटनी से ही चलेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button