उन्नाव
एसडीएम ने बांटे कंबल, तो परखी बांगरमऊ नगर की व्यवस्था
उन्नाव। शीतलहर का प्रकोप जैसे जैसे तेज हो रहा है वैसे वैसे बाहर सडकों पर जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए दिन व रात गुजारना दूभर प्रतीत होता है। ऐसे में मदद के लिए उठने वाले एक हाथा उनके लिए किसी संजवनी से कम नही है। एसडीएम बांगरमऊ अंकित शुक्ल द्वारा जहां रात्रि कर्फ्यू का अनुपालन पूरी कडाई के साथ कराया गया दूसरी तरफ जरुरतमंद गरीब लोगो को कंबल देकर ठंड में कुछ हद तक राहत दिलाने में सहयोग किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ मौजूद है। इधर, क्षेत्र का भ्रमण कर अन्य व्यवस्थाओं को देखा गया। अलाव जलते पाए गए ऐसे में कही न कही रात्रि काटने में अलाव काफी हद तक सहायक सिद्ध होते है। रात्रि में समय से दूकान बंद करने की हिदायत दुकानदारों को दी गई।