जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक आदि करेंगे प्रथम स्वागत अभिनंदन
प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित छह क्षेत्रों की जन विश्वास यात्रा का शुभारम्भ रविवार को हो गया। केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने गाजीपुर में किया है। यात्रा क्रमांक छह गाजीपुर वाया अमेठी होते हुए 23 दिसम्बर को प्रयागराज जिले में पहुंचेगी।
भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यह यात्रा गाजीपुर से प्रारम्भ होकर चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर होते हुए गुरुवार 23 दिसम्बर को प्रयागराज के यमुनापार मेजा विधानसभा के बेला सीमा पर सायं 5 बजे पहुंचेगी। जहां यमुनापार में प्रथम “जन विश्वास यात्रा“ का स्वागत जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती, सांसद प्रयागराज प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, विधायक मेजा नीलम करवरिया, विधायक कोरांव राजमणि कोल, विधायक बारा डॉ. अजय कुमार, यमुनापार यात्रा संयोजक राजेश्वरी प्रसाद तिवारी, जिला महामंत्री विक्रमादित्य मौर्य, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, भगवान दास मौर्य के साथ जिला यात्रा संचालन समिति द्वारा भव्य और दिव्य रूप से यात्रा का स्वागत अभिनंदन करेंगे। इसके बाद “जन विश्वास यात्रा“ का मांडा रोड पर रात्रि विश्राम होगा।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार 24 दिसम्बर को सुबह 10 बजे मांडा रोड चौराहे पर छोटी सभा के बाद यात्रा प्रारम्भ होकर 10ः30 बजे भारतगंज में स्वागत, 11 बजे मांडा खास काली चौराहा में स्वागत, 11ः30 गिरगोठा कोरांव विधानसभा में स्वागत माल्यार्पण मध्यान्ह 12ः10 कोरांव में स्वागत समारोह, 12ः45 रत्योरा मोड़ माल्यार्पण स्वागत, 01ः10 पर लेड़ियारी में स्वागत समारोह, 01ः30 खीरी में स्वागत समारोह, 02 बजे बारा विधानसभा के मवैया मोड़ पर स्वागत, 02ः15 पर नारीबारी में स्वागत अभिनंदन, 02ः25 गन्ने हर्रो टोल प्लाजा के पास पुष्प वर्षा एवं लंच, 02ः45 डाण्डों चौराहा पर पुष्प वर्षा, 03ः05 जवाहर इंटर कालेज पर छोटी जनसभा, 03ः40 मिश्रा बांध मे पुष्प वर्षा, 03ः50 गौहनिया में पुष्पवर्षा, 04 बजे सायं घूरपुर में स्वागत समारोह, 04ः25 करछना विधानसभा के मामा भांजा तालाब में छोटी जनसभा, 05 बजे सायं चाका ब्लाॅक में पुष्प वर्षा, 05ः15 पर लेप्रोसी चौराहा पर “जन विश्वास यात्रा“ को महानगर के टीम को सौंप दी जाएगी।
जहां महानगर द्वारा स्वागत अभिनंदन करते हुए सायं 6 बजे से 9 बजे रात्रि तक शहर उत्तरी, दक्षिणी, पश्चिमी में भव्य रोड शो का आयोजन किया जाएगा। उसके उपरांत महानगर में “जन विश्वास यात्रा“ विश्राम करेगी। यात्रा में माल्यार्पण, स्वागत अभिनंदन, पुष्प वर्षा, छोटी सभा हेतु कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी हैं। इसके माध्यम से प्रदेश में योगी सरकार के पांच वर्ष व केन्द्र में मोदी सरकार के सात वर्ष की ऐतिहासिक उपलब्धियों के बलबूते जनता का विश्वास जुटाकर पुनः ऐतिहासिक रूप से सरकार बनाने का लक्ष्य है।