अवैध मदिरा पीने से होने वाले नुकसान को लेकर किया लोगो को जागरुक
उन्नाव । आबकारी विभाग इन दिनों पूरी तरह से सजग है। लगातार क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों मंे टीम छापेमारी कर रही है। जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देशन में शनिवार को बीघापुर, पुरवा, बिहार आदि क्षेत्रों में दबिश दी गई। आबकारी निरीक्षक बीघापुर प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि क्षेत्र के गांव केदारखेडा में कई घरों व नहर किनारे दबिश दी गई। इस दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। मौके से 300 किलो लहन, 4 भट्ठी नष्ट की गई।
इसके अलावा बेहटा बिहार में देशी, विदेशी मदिरा व बियर, शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कैमरा, समुचित साफ सफाई व निर्धारित समयानुसार निर्धारित दर पर ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सदर कुलदीप बहादुर सिंह द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध नटों का पुरवा, थाना मांखी में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान किसी प्रकार अवैध मादक वस्तु मदिरा बरामद नहीं हुयी। लोगों को अवैध मदिरापान के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया तथा केवल अधिकृत दुकानों से ही मदिरा खरीदकर सेवन करने हेतु जागरूक किया गया। देशी शराब थोक अनुज्ञापन इकबाल सिंह, देशी शराब एवं बियर दुकान रऊकरना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण में दुकाने नियमानुसार संचालित पायीं गयीं।