शिक्षिका के नवाचारी प्रयास ग्रामीणों में जागरुकता के साथ ला रहे खुशहाली
उन्नाव । सरकार की सोच के अनुरुप विद्यालय मेे अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाली शिक्षिका स्नेहिल पांडेय द्वारा लगातार शिक्षा को प्रभावी बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसके लिए उनको पूर्व में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। अपने जन्मदिवस के अवसर को वह बच्चों के साथ ही मनाना पसंद करती है। इस दिन वह पूरे दिवस बच्चों के बीच रहकर उन्हे आवश्यक उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्द्धन करती है। वहीं स्वास्थ जागरुकता के महत्व को ध्यान में रखते हुए जहां बालिकाओं में सैनेटरी नैपकिंस का वितरण किया गया वहीं उनको विभिन्न मामलों में जागरुक भी किया गया।
अब तक वह आसपास के 6 गांवों तथा किशोरावस्था की बालिकाओं को मिलाकर ढाई हजार सेनेटरी पैड का वितरण सुनिश्चित कर चुकी हैं। उन्होंने कहा है निःशुल्क पैड वितरण प्रत्येक माह के शनिवार को किया जायेगा। उनके इस नवाचारी प्रयास से ग्रामीण महिला अभिभावकों तथा बालिकाओं में संतुष्टि की और प्रसन्नता की भावना आई है। अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आई है झिझक दूर हुई है। कक्षा 6 सात और आठ में पढ़ने वाली बालिकाओं पूजा, अंजलि, खुशबू, अनामिका, नंदिनी, महक, पलक, प्रियंका आदि बालिकाओं का कहना है कि मैडम के पैड बांटने की वजह से अब हमें शर्म का अनुभव नहीं करना पड़ता है। हमें मेडिकल स्टोर में जाकर अपने पैसे भी नहीं खर्चने पड़ते हैं। हर माह हम विद्यालय से ही सेनेटरी पैड ले लेते हैं।